आंध्र प्रदेश की पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि उन्होंने विशाखापट्टनम के कोदुरु गांव में भारी मात्रा में गांजा को नष्ट किया है. नष्ट किए गए गांजे की कीमत 800 करोड़ रुपए से ज्यादा थी. गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने इस ऑपरेशन को नाम दिया है - ऑपरेशन परिवर्तन. ये ऑपरेशन 31 अक्टूबर 2021 को शुरू किया था और पिछले साथ नवंबर से लेकर अब तक पुलिस ने कटाई के मौसम से पहले 8,500 एकड़ में फैले गांजे के पौधों की कटाई की है. इसी ऑपरेशन के तहत बीते शनिवार को पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद हुए गांजा को जला दिया. देखें ये वीडियो.