वो 12 दिसंबर 2023 का दिन था. नवी मुंबई के कलंबोली में रहने वाली वैष्णवी रोज की तरह सुबह के 10 बजे अपने कॉलेज जाने के लिए घर से निकली. लेकिन इसके बाद वो लौटकर घर वापस नहीं आई. शाम होते होते घरवाले परेशान हो गए. उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. जब उसे तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो घरवालों ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई.