झांसी में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मृतक महेश रायक्वार (32) गांव में झाड़-फूंक का काम करता था. आरोपियों को संदेह था कि मृतक उनकी पत्नियों पर झाड़-फूंक करता है, जिसकी वजह से उनकी पत्नियां बीमार रहती हैं. हत्यारों ने खेत में पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.