फिल्ममेकर किरण राव ने साल 2005 में आमिर खान संग शादी रचाई थी. इस शादी से उनका एक बेटा भी है, जिसका वेलकम कपल ने सरोगेसी से 2011 में किया था. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में किरण ने बताया कि आमिर संग उनके तलाक से बेटे आजाद पर कितना फर्क पड़ा था.