AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सदन में केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट पर जमकर सवाल उठाए. बजट की खामियां गिनाते हुए संजय सिंह ने कहा कि 'इन लोगों ने तो जेल के बजट में भी कटौती कर दी है, जेल का बजट तो बढ़ा देते, अभी हम जेल से आए हैं, कल आपको जेल में जाना है'. 'आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री को, शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा है, बंगाल के तीन-तीन मंत्रियों को जेल में रखा है'.