सुप्रीम कोर्ट ने 17 महीने से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ज़मानत दे दी है. उन्हें ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. उच्चतम न्यायालय से सिसोदिया को ज़मानत मिलने के बाद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैं.