AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्र पर जमकर हमला बोला. दरअसल राज्यसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली सरकार को घेरते हुए कहा कि 'ये आपराधिक लापरवाही है'. सुधांशु त्रिवेदी के आरोपों पर जवाब देते हुए संजय सिंह ने कहा कि. 'ये कोचिंग सेंटर और इनके बेसमेंट में लाइब्रेरी आज नहीं चल रही है, ये पिछले 15 से 20 साल से चल रहे हैं और तब एमसीडी में बीजेपी थी'.