बॉलीवुड के जासूसों और सुपरकॉप्स के बीच, प्रोड्यूसर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स भी दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में मेकर्स एक नई फिल्म 'मुन्ज्या' लेकर आ रहे हैं. फिल्म 'मुन्ज्या' के साथ इस हॉरर यूनिवर्स में एक नए प्रेत की एंट्री होने जा रही है. हाल ही में मेकर्स ने 'मुन्ज्या' का ट्रेलर रिलीज किया.