लखीमपुर खीरी में एक चोर आउटडोर एसी चुराने की फिराक में था, चोर ने एसी को नीचे भी फेंक दिया, लेकिन तभी गली के डॉग्स आ गए और भौंकना शुरू कर दिया, इससे सभी लोग जाग गए और जब मौके पर आकर देखा तो चोर रंगेहाथ पकड़ा गया.