MEA के 6 महीने पुराने रिकॉर्ड के अनुसार 90 देशों में 8,330 इंडियन प्रिजनर्स हैं. इसमें अपराधी साबित हो चुके लोगों के साथ वे भी हैं, जिनका ट्रायल चल रहा है. इन साढ़े 8 हजार भारतीयों में से 55 प्रतिशत लोग गल्फ देशों में कैद है.