अदालत ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को पुलिस कस्टडी में भेजने से इनकार कर दिया. मुंबई पुलिस ने उसकी और दो दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन मजिस्ट्रेट कोमल राजपूत ने कहा कि इस स्तर पर आगे की पुलिस हिरासत उचित नहीं है. इसलिए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है. मजिस्ट्रेट ने पुलिस को भारतीय न्याय संहिता पढ़ने की भी सलाह दी.