'देव डी' के प्लॉट का आईडिया एक्टर अभय देओल ने ही दिया था. अब अभय ने कहा है कि पहले जब उन्होंने फिल्म साइन की थी तो ये महिलाओं को सशक्त बनाने वाली कहानी थी, लेकिन अंत में ये नशे को ग्लैमराइज करने वाली बन गई.