भोला में अजय एकदम नए अवतार में नजर आएंगे. ट्रेलर से इतना तो तय है कि फिल्म में शानदार विजुअल्स और धमाकेदार एक्शन का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. यूं तो ये अजय की ही होम प्रोडक्शन फिल्म है. लेकिन अजय को इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा अमाउंट पे किया गया है.