एम. एम. फारुकी उर्फ लिलिपुट ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी लिखी हुई फिल्म 'शहादत' के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो फिल्म बना ही रहे थे कि तभी आमिर खान के साथ फिल्म 'फना' बना ली गई जिसकी कहानी 'शहादत' से मेल खाती थी.