सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल भारत का पहचान पत्र बनवाने के लिए चोरी करना चाहता था. लेकिन बाद में उसका इरादा बदला. आरोपी ने सोचा अगर चोरी करके ज्यादा पैसे मिले तो बांग्लादेश लौट जाएगा. उसने बांद्रा इलाके को टारगेट किया. क्योंकि यहां पर नामचीन और अमीर लोग रहते हैं.