श्रेयस तलपड़े की पत्नी दीप्ति ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मेरी जिंदगी, श्रेयस, घर आ गई है... सेफ एंड साउंड. मैं श्रेयस से बहस करती थी, ये बोलकर कि आखिर मैं अपना विश्वास किसमें दिखाऊं. आज, मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल चुका है. भगवान में.