हाल ही में एक इंटरव्यू में अन्नू कपूर ने अपने देश प्रेम को लेकर बात की. दरअसल अमेरिका में जन्मीं पत्नी संग शादी के सालों बाद भी अन्नू कपूर ने कभी US सिटीजनशिप के लिए अप्लाई नहीं किया. ऐसे में उन्होंने कहा कि बीवी के साथ उनके 3 बच्चे भी अमेरिकन हैं. लेकिन ना उन्होंने अपने बच्चों को सिटीजनशिप बदलने को कहा और ना ही उन्होंने कभी खुद ग्रीन कार्ड या फिर यूएसए नागरिकता के लिए अप्लाई नहीं किया. अन्नू कपूर बोले- मैं जिंदगीभर इंडियन पासपोर्ट पर रहूंगा.