सोनू फिलहाल अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं, जिसके लिए वो कई जगह इंटरव्यू भी दे रहे हैं. अब एक्टर ने अपनी फिट बॉडी का राज भी शेयर किया. सोनू ने कहा मैं एक वेजीटेरियन हूं. मैं शराब नहीं पीता. ना ही मैंने कभी नॉनवेज चखा है मेरे अंदर मेरे मातापिता का पंजाबी डीएनए है.