विक्की के पिता, जानेमाने एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल ने बताया है कि उनके बेटे ने किस तरह का स्ट्रगल देखा है. उन्होंने बताया कि स्ट्रगल के दौर में लोगों ने विक्की का अपमान भी किया है. श्याम कौशल ने बताया कि लोग विक्की का ऑडिशन तक नहीं लेना चाहते थे.