मंदिरा ने 2004 में अपनी गर्दन के बैक साइड पर एक ओमकार का टैटू बनवाया था, जिसपर 2010 में काफी बवाल हुआ. उनके इस टैटू ने कई लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया था. इतना हंगामा हुआ कि मंदिरा को इसे हटवाना पड़ गया था. मंदिरा अपने 29 साल के करियर मेें कई विवादों का हिस्सा रही हैं. आइये आपको बताते हैं.