वीना टंडन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक स्टारर फिल्म पटना शुक्ला रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी की बात करें तो 'पटना शुक्ला' एक वकील कम हाउसवाइफ तन्वी शुक्ला यानी रवीना टंडन पर बेस्ड है. जो उस वक्त न्याय की लड़ाई में कूद पड़ती है जब उसे पता चलता है कि एक स्टूडेंट रोल नंबर घोटाले में फंस गई है.