'एनिमल में तृप्ति डिमरी के चार्म से फैन्स इस कदर क्लीन-बोल्ड हुए कि फिल्म आने के दो दिन के अंदर उन्हें अगला नेशनल क्रश घोषित कर दिया गया. अब तृप्ति को एक ऐसी फिल्म मिली है जो वाकई उनके फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी. वो अब 'आशिकी 3' में कार्तिक के साथ रोमांस करती दिखेंगी.