जब दो घूमती हुई अंतरिक्षीय वस्तुओं के बीच ग्रैविटी का एक ऐसा प्वाइंट आता है, जहां पर कोई भी वस्तु या सैटेलाइट, दोनों ग्रहों या तारों की गुरुत्वाकर्षण से बचा रहता है. वो लैरेंज पॉइंट्स कहलाता है. यहां पहुंचने के बाद आदित्य-L1 भी धरती और सूरज दोनों की गुरुत्वाकर्षण शक्ति से बचा रहेगा.