यूके के लिंकनशायर वाइल्ड लाइफ पार्क में अफ्रीकन ग्रे तोते चिड़ियाघर आने वाले लोगों को खूब गालियां दे रहे हैं. इस समस्या से निपटने के लिए पार्क ने गाली देने वाले अफ्रीकन ग्रे तोतों को 92 दूसरे तोतों के साथ रखने की योजना बनाई है.