म्यांमार से निकाले गए रोहिंग्या मुसलमान अब बांग्लादेश छोड़ कर दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. क्योंकि, बांग्लादेश सरकार भी ज्यादा आबादी का हवाला देकर शरणार्थियों को भाषण चार द्वीप पर भेज रही है. ये निर्जन द्वीप है, जहां जब-तब तूफान आता रहता है. अब कौन से देश बन रहे उनका नया ठिकाना?