13 साल पहले आगरा के तुरकिया गांव में एक ही परिवार के छह लोगों का एक साथ कत्ल दिया गया था. मरने वालों में परिवार का मुखिया सत्यभान उसकी पत्नी पुष्पा और 12 साल से कम उम्र के चार बच्चे शामिल थे. उन सभी को तेज़धार हथियार से कत्ल किया गया था. इस सामूहिक हत्याकांड के बाद पुष्पा के भाई ने सत्यभान के छोटे भाई गंभीर सिंह पर शक जताया था. ऐसे में पुष्पा के भाई के बयान को आधार बनाकर आगरा पुलिस ने गंभीर सिंह और उसकी एक कजिन गायत्री को गिरफ्तार किया था. लेकिन इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है.