हमने ये सवाल ChatGPT से किया. AI बेस्ड चैटबॉट ने इस पर जवाब भी दिया है. हालांकि, ChatGPT ने साफ कर दिया है कि ये जानकारी सितंबर 2021 के आधार पर है. ChatGPT ने बताया कि उसकी जानकारी में ऐसा कोई मजबूत साइंटिफिक एविडेंस नहीं है, जो एलियन्स की मौजूदगी को प्रूव कर सकेगा.