जसवंत सिंह छैल ने दावा किया था कि वो अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेना चाहता था. इसलिए उसने ऐसा प्लान बनाया था. लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में जस्टिस निकोलस हिलियार्ड ने जसवंत को बर्कशायर के मनोरोग अस्पताल में रखकर इलाज करने का आदेश दिया.