Desc-MiG-21 Crash in Rajasthan Barmer: राजस्थान में एक बड़ा हादसा हुआ है. वहां बाड़मेर में एक मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. मिग में सवार दोनों पायलट्स शहीद हो गये हैं. हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया था. यह क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है.