अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म 'भोला' थिएटर्स में है और पहले वीकेंड ठीकठाक कमाई करने के बाद इसका असली टेस्ट सोमवार को होना था. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सोमवार को 'भोला' की कमाई काफी गिरी है. मगर क्या अजय की फिल्म के लिए हिट बनने का चांस नहीं है? आइए बताते हैं.