Ajay Devgn Bholaa Movie Teaser: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' थिएटर्स में धमाल मचा ही रही है और अब उनकी नई फिल्म 'भोला' का टीजर भी आ गया है. टीजर में अजय का धांसू लुक और एक दिमाग को उलझाए रखने वाली मजेदार एंटरटेनमेंट की गारंटी लग रहे हैं. 'भोला' के टीजर में एक और खास चीज इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है जो अजय के जोरदार कैरेक्टर को और दमदार बना रहा है.