सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सीएम तीसमार खां हैं. उन्हें तीस से बहुत प्रेम है. मरे कितने- तीस. कारोबार कितना हुआ तीस करोड़? अखिलेश ने कहा कि यह जो तीस मारखां वाला हिसाब किताब है, हमारे मुख्यमंत्री के अलावा कोई और नहीं दे सकता था. आप खुद हिसाब लगाइए तीसमारखां कौन है.