थिएटर्स में शुक्रवार को रिलीज हुई नई फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहीं. 'मिशन रानीगंज', 'थैंक यू फॉर कमिंग' और 'दोनों' को दूसरे दिन जंप तो मिला. मगर फिर भी इन फिल्मों की कमाई बहुत इम्प्रेसिव नहीं है. अगर शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को मिली जंप ही देखें तो नई फिल्मों से बेहतर कमाई तो 'जवान' कर रही है.