अक्षय खन्ना अपनी हालिया रिलीज फिल्म छावा को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने क्रूर शासक औरंगजेब का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें खूब तालियां मिल रही हैं. अक्षय का ऑनस्क्रीन लुक जहां हॉट टॉपिक बना हुआ है, वहीं उनका रियल लाइफ लुक उन्हें परेशानी में डाल चुका है. वो अपने गंजेपन को लेकर तनाव में रह चुके हैं.