Russia-Ukraine War: अमेरिका ने दावा किया है कि यूक्रेन में रूस को मिल रहे झटकों के बाद युद्ध के लिए नया रूसी कमांडर नियुक्त किया गया है. अमेरिकी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रूस ने अपने सबसे अनुभवी सैन्य अधिकारी जनरल एलेक्सजेंडर दिवोर्निकोव को यूक्रेन युद्ध के लिए नया कमांडर नियुक्त किया है. इतना ही नहीं अमेरिकी अधिकारी ने यह भी दावा किया है कि एलेक्सजेंडर के खिलाफ सीरिया और अन्य युद्ध स्थलों पर आम नागरिकों के खिलाफ क्रूरता का रिकॉर्ड है.