आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हो चुकी है. आज आलिया के हाथों में रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी रच जाएगी. आलिया की मेहंदी लगने के बाद फोटोज आने में थोड़ा समय भी लगेगा, पर उनके अलावा बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के मेहंदी लुक देख ही सकते हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, सभी ने अपनी मेहंदी लगे हाथ खुशी से फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर की थीं. Video में देखें तस्वीरें.