आलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी वेडिंग फोटोज भी शेयर कर दी हैं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में जो सबसे ज्यादा चीज नोट की जा रही है वे है रणबीर कपूर का लकी नंबर 8. रणबीर कपूर ने जो मंगलसूत्र आलिया भट्ट को पहनाया है उसको ध्यान से देखेंगे तो इसमें आपको रणबीर कपूर का लकी नंबर 8 दिख जाएगा. आलिया के मंगलसूत्र में गोल्डन चेन है, जिसमें ब्लैक मोती लगे हैं। डायमंड पेंडेंट के ऊपर इनफिनिटी यानी 8 का साइन है, जो रणबीर का लकी नंबर है.