अलीगढ़ में रूबी आसिफ खान नाम की महिला को राम भक्ति के चलते धमकी भरा पत्र मिला है... पत्र में लिखा है कि 'रूबी तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है ना, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे'...दरअसल रूबी खान ने 1 जनवरी को अपने घर में राम दरबार की प्रतिमा स्थापित की थी...इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया था कि वो 22 जनवरी तक राम लला की पूजा करती रहेंगी...इसी के बाद से वो कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं...