अलवर के नौगांवा थाना क्षेत्र में पुलिस दबिश के दौरान एक माह की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मी के पैर तले दबने से बच्ची की जान गई. वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने एसपी आवास के बाहर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.