दुनिया की बड़ी कंपनियां हर साल बड़े कॉलेजों में जाकर अच्छे बड़े पैकेज में बच्चों का प्लेसमेंट करती है जिन्हें लाखों करोड़ों रुपये ऑफर किए जाते हैं.मोटे पैकेज वाले छात्र अक्सर देश के मशहूर बड़े कॉलेज IIT, IIM और NIT से आते हैं. लेकिन इस बार की कहानी अलग है.महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले छात्र अनुराग मकाडे को ऐमेज़ॉन कंपनी में सवा करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिला है.