चुनावी माहौल में कभी-कभी नेताओं की भी जुबान फिसल जाती है. आवेश में आकर नेता भी कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिस पर बाद में खूब हो हल्ला होता है, इंटरनेट पर ट्रोलिंग होती है और कुछ ही दिन में जनता सब भूल जाती है. अभी हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमृतसर के दौरे पर थे. पंजाब में शुरू होने वाले चुनावों के लिए वो चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी आजादी के समय होते तो करतारपुर साहिब और ननकाना साहिब पाकिस्तान में ना होते, बल्कि हिंदुस्तान का ही हिस्सा होते. देखें अमित शाह का ये वीडियो.