80 साल के अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी फिल्मों में पूरी तरह सक्रिय हैं. वे मल्टीपल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. अचानक चोटिल होने की वजह से बिग बी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर प्रभाव पड़ेगा. बिग बी 6 बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. इनमें गणपत, घूमर, द उमेश क्रॉनिकल्स, प्रोजेक्ट K, खाकी 2 शामिल हैं.