अमिताभ के जन्मदिन की खुशी में फैंस ने जलसा के बाहर केक काटकर महानायक का जन्मदिन मनाया. अपने प्रशंसकों की खुशी में शामिल होने के लिए अमिताभ खुद बंगले के बाहर आए और फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात का बिग बी का वीडियो वायरल हो रहा है.