बच्चे, बूढ़े और जवान, केबीसी एक ऐसा शो है, जिसे हर पीढ़ी का पसंदीदा है. इसकी सबसे बड़ी वजह बच्चन साहब हैं. इसलिये पिछली साल जब उन्होंने केबीसी के खत्म होने का ऐलान किया, तो हर किसी की आंखों में आंसू थे. पर महीनों बाद एक बार फिर दर्शकों और चाहने वालों को मुस्कुराने की वजह मिल गई है.