गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सूट्स, कोट-पैंट, ड्रेसेज की काफी चर्चा रहती है. इस शो में बिग की स्टाइलिंग का सारा श्रेय डिजाइनर प्रिया पाटिल को जाता है. प्रिया बिग बी के टेस्ट से फेमिलियर हो चुकी हैं. प्रिया ने अमिताभ बच्चन के स्टाइलिंग और लुक्स की डिटेल शेयर की है.