सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते हैं. कई बार ये वीडियो किसी जानवर या कोई मजाक होते हैं. लेकिन ये वीडियो जो आप देख रहे हैं ये कुछ अलग है. ये वीडियो है मुंबई के अकोला का. दरअसल अकोला में एक आमोल नाम के शख्स के पास अजीबोगरीब टैलेंट है और ये टैलेंट है एक हाथ से ताली बजाने का. दरअसल ये शख्स एक हाथ से बेहतरीन ताली बजाता है. इसकी ये कला देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर एक हाथ से कोई इतनी अच्छी ताली कैसे बजा सकता है. देखिये.