भगोड़े अमृतपाल के साथी पप्पलप्रीत का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो 29 मार्च को होशियारपुर के गांव नादलों का है. जिसमें अमृतपाल के साथ साये की तरह घूमने वाला पप्पलप्रीत सुबह 6.42 मिनट पर पार्क में जाता नजर आ रहा है.