एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. एमी और उनके पार्टनर एड वेस्टविक ने सोशल मीडिया के जरिए पेरेंट बनने की गुड न्यूज फैंस को दी है. बता दें कि एमी जैक्सन का ये दूसरा बेटा है, जबकि पार्टनर एड वेस्टविक संग उनका ये पहला बेबी है.