आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के महिंद्रा समूह की एक ऑटोमोटिव डिजाइन कंपनी Pininfarina ने एक शानदार इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार किया है. ये सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की दूरी तय कर सकता है. इतना ही नहीं ये सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, इसका मतलब ये सड़कों पर बिना ड्राइवर दौड़ेगा. Pininfarina का ये कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक ट्रक दिखने में बिलकुल बुलेट ट्रेन जैसा है. इसका डिजाइन काफी स्लीक है. कंपनी ने इसे Baidu की सब्सिडियरी DeepWay के साथ मिलकर डिजाइन किया है. Pininfarina एक इटैलियन ऑटोमोटिव डिजाइन कंपनी है, जिस पर अब महिंद्रा समूह का मालिकाना हक है. देखें ये वीडियो.