दौड़ेंगी गाड़ियां-बनेगी बिजली, आनंद महिंद्रा ने पूछा- गडकरी जी... ये भारत में हो सकता है? अब आपको बताते हैं इस तकनीक के बारे में. इस विंड टरबाइन का नाम है ENLIL. ये हवा के बहाव से घूमते हैं. ये बहाव गाड़ियों के चलने से पैदा होता है. इसके अलावा इसके ऊपर सोलर पैनल्स भी लगे हैं, जो सौर ऊर्जा से बिजली पैदा करते हैं. यानी एक ही यंत्र की मदद से दो तरीके से बिजली पैदा की जा रही है. इस काम को किया है इस्तांबुल टेक्निकल यूनिवर्सिटी और टेक फर्म डेवेसीटेक (Devecitech) ने. देखें ये वीडियो.